बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर फोकस मूवी के हीरो और हीरोइनों पर ही किया जाता है। दर्शक भी अक्सर तभी सिनेमा हॉल जाना पसंद करते है जब उनके फेवरेट एक्टर की कोई मूवी आई हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम देखने तो जाते है अपने फेवरेट को लेकिन फिल्म का कोई और किरदार हमारा दिल जीत लेता है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में है जिसमें लीड कैरेक्टर से ज्यादा लाइमलाइट सपोर्टिंग कैरेक्टर को मिल जाती है। आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही कुछ सपोर्टिंग एक्टर्स के बारे में जो लीड एक्टर्स पर भारी पड़ते हुए नजर आएं-
1. सनी देओल (Sunny Deol)
सनी देओल ने साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ में सपोर्टिंग किरदार निभाया था। इस फिल्म के लीड एक्टर ऋषि कपूर थे लेकिन सनी के किरदार ने फैंस का दिल इस कदर जीत लिया था कि हर किसी की जुबां पर उनके ही डायलॉग थे। इस फिल्म में सनी देओल ने ‘तारीख पे तारीख’ और ‘ढाई किलो का हाथ’ जैसे सुपरहिट डायलॉग बोले थे।
2. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काशी बाई की भूमिका निभाई थी। उनके इस किरदार ने फिल्म के लीड एक्टर्स से भी ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी। भले ही उनका किरदार सपोर्टिंग था लेकिन प्रियंका की शानदार एक्टिंग की वजह से ये कैरेक्टर आज फिल्म के मेन कैरेक्टर से भी ज्यादा पॉपुलर है।
3. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
फिल्म ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं अनुष्का शर्मा का रोल सपोर्टिंग था लेकिन उनके इस किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अनुष्का ने इस फिल्म में अपने किरदार से खूब लाइमलाइट चुराई थी।
4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
साल 2015 में आई फिल्म ‘बदलापुर’ में वरूण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वरूण के पावर पैक परफॉर्मेंस ने फैंस के दिल तो जीते ही थे लेकिन नवाज की एक्टिंग ने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी। उनके किरदार की प्रशंसा फैन्स आज भी करते है।