आजमगढ़ ।। तहबरपुर स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के किशुनीपुर गांव के पास शारदा सहायक खंड 32 नहर कट गई जिससे आसपास की सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गई। सूचना पर नहर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तटबंध को ठीक कराने की कवायद शुरू किया। सुबह तटबंध को पूरी तरह से बांधा जा सका। गलीमत यह रही कि वर्तमान में खेतों में धान की फसल बोई हुई है, अन्यथा की स्थिति में काफी नुकसान होता।
शारदा सहायक खंड 32 नहर तहबरपुर ब्लाक के किशुनीपुर गांव से होकर गुजरी है। वर्तमान में नहर पानी से पूरी तरह से लबालब है और जगह-जगह ओवरफ्लो हो रहा है। इसके पीछे कारण वर्षों से इस नहर की सफाई न होना बताया जा रहा है। तटबंधों पर झाड़-झंखाड़ उग आए है। किशुनीपुर गांव के पास नहर का तटबंध कट गया। जिससे आसपास के सैकड़ों एकड़ में बोई गई धान की फसल जल मग्न हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में यदि धान के अलावा कोई और फसल खेतो में बोई गई होती तो निश्चित तौर पर काफी नुकसान होता। खेतों में धान की फसल होने के चलते नुकसान की संभावना कम है।