डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा:संगम नगरी को बाढ़ मुक्त करने के लिए गंगा पर बनेगा कारीडोर

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करके बाढ़ प्रभावित लोगों हर तरह की राहत पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को बाढ़ से मुक्त कराने के लिए गंगा पर एक कारीडोर बनाया जाएगा। सरकार इस पर विचार कर रही है। स्थानीय स्तर पर अधिकारी इसका विस्तृत रूपरेखा तैयार करके जल्द से जल्द शासन को भेंजे। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिनका नुकसान हुआ है, उनका तत्काल आकंड़ा तैयार करके शासन को भेजें। ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर किसी बाढ़ राहत केंद्र पर बारिश का पानी टपक रहा हो तो वहां रह रहे पीड़ितों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। बाढ़ राहत क्षेत्र में मोबाइल टायलटेड व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। रोटेशन के आधार पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा, ताकि दिक्कत न आए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, विधायक चायल संजय गुप्ता, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री आदि मौजूद थे।