आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तथा मौजूदा सरकार में ब्राह्मण समाज के ऊपर हो रहे शोषण तथा अत्याचारों पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष पं अभिषेक शुक्ला ‘शिवम’ ने कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो सभी राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज का सम्मेलन कराकर रिझाने के काम करते हैं।लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हो जाता है पार्टियों द्वारा किये गए वादे और दावे सब फेल हो जाते हैं। श्री शुक्ल ने आगे यह भी कहा कि प्रदेश में जिस तरह ब्राह्मणों का शोषण एवं हत्याएं हुई हैं वह किसी से छुपी नही है। इतना ही नही हत्याओं का ग्राफ अगर देख लिया जाए तो शायद आजादी से लेकर अभी तक मौजूदा सरकार में जितनी ब्राह्मण हत्याएं हुई है इससे पहले शायद नही हुई है। आंकड़ो की अगर मानी जाए तो मौजूदा सरकार ब्राह्मणों के शोषण में अव्वल है। अंत मे श्री शुक्ल ने कहा कि हम सब एक होकर अपने समाज की बात तो करते हैं लेकिन धरातल पर नतीजा शून्य रहता है। लेकिन इस बार हम चुनाव के पहले अपनी ताकत तथा एकता का परिचय देंगे। जिससे किसी भी सरकार में विप्र समाज का शोषण एवं पुनरावृत्ति दोबारा न हो सके।
(रिपोर्टर – लाल मणि शुक्ला, करनैलगंज)