बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के चलते पुलिस की हिरासत में हैं। तो वहीं, अब लखनऊ पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, ओयसिस वेलनेस सेंटर घोटाले में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर पिछले दिनों विभूतिखंड पुलिस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर लखनऊ में आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने वाली ज्योत्सना चौहान की शिकायत पर दर्ज की थी।
इस सिलसिले में बुधवार 11 अगस्त को लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची और नोटिस देकर चली आई। यह नोटिस अभिनेत्री के गैरहाजिर होने पर उनके मैनेजर ने रिसीव किया। बता दें कि नोटिस में यूपी पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से कई सवालों के जवाब मांगे हैं। जवाब देने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इस दौरान यदि नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता तो पुलिस कार्रवाई होगी।
एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक, 19 जून 2020 को ज्योत्सना ने ओयसिस कम्पनी की निदेशक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक करोड़ 69 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। कम्पनी से जुड़े विनय भसीन, आशा, पूनम झा और अनामिका चतुर्वेदी भी आरोपी थे। ज्योत्सना का दावा था कि फ्रेंचाइजी के लिए करोड़ों रुपये लेने के बाद उन्हें दोयम दर्जे के उत्पाद महंगे दामों में बेचे गए थे। विभूतिखंड कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना चिनहट पुलिस कर रही है।