अजमेर: बिल्ली का बच्चा समझ गांव ले आए फिर क्या हुआ

अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लगातार हो रहा है। ग्रामीणों में दहशत है, लेकिन सोमवार को अजीब वाकया हुआ। यहां बच्चों ने बिल्ली समझ कर एक बच्चे को पकड़ लिया। बच्चे उसके साथ खेलते रहे। जब बच्चे उसे लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीण डर गए। उन्होंने बताया कि यह पैंथर का बच्चा है। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने पैंथर के शावक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। शावक की पुष्टि के लिए वन विभाग ने विशेषज्ञों को फोटो भेजी तो पता चला कि वह जंगली बिल्ली का बच्चा था।

न विभाग के वनपाल मुकेश मीणा ने बताया कि लूलवा के पास नाडी ग्राम पंचायत के जंगल से बच्चे अनिल काठात व सुनील काठात ने बिल्ली के बच्चे को गांव में ले आए। बाद में जब पता लगा कि दो-तीन दिन पहले जन्मा पैंथर का शावक है, तो वे डर गए और उसे वापस छोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची। उसे तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। ऐसे में क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। हालांकि इसकी फोटो विशेषज्ञों को भेजी। जांच के बाद पता चला कि वह जंगली बिल्ली का बच्चा था।