बहराइच :पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मटेरा यासर शाह ने किया न्यू लाइफ हॉस्पिटल का उद्घाटन

बहराइच : मटेरा शंकरपुर चौराहा आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार की के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक माननीय यासर शाह जी ने अपने बहुत करीबी डॉक्टर अनवारूल रहमान खान जिला सचिव समाजवादी पार्टी के न्यू लाइफ हॉस्पिटल का उद्घाटन किया
बहराइच के मटेरा विधानसभा के शंकरपुर चौराहा पर स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल का पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मटेरा यासर शाह , जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ,जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफरुल्लाह खान बंटी, 283 विधानसभा नानपारा की प्रबल दावेदार शाइस्ता परवीन राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ,ने संयुक्त फीता काटकर उद्घाटन किया
उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मटेरा यासर शाह ने कहा की सुदूर देहात में जनरल सर्जरी आदि जैसी सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल के खुलने से आम गरीब लोगों को काफी फायदा होगा वही हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनवारूल रहमान खान जिला सचिव समाजवादी पार्टी ने बताया कि हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है प्रतिदिन जनरल सर्जरी डेंटल चिकित्सक, चर्म रोग, जैसे अन्य डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध होगी प्रतिदिन महिलाओं के लिए परिवार नियोजन मुफ्त किया जाएगा
इस अवसर पर शाइस्ता परवीन अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर अनवारूल रहमान खान से बात करते हुए कहा की सकारात्मक सोच, ऊर्जा, विश्वसनीयता के साथ मरीजों के लिए खुद को तैयार रहने की जरूरत है
इस अवसर पर भिंगा की पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा ,श्रावस्ती विधायक रमजान , जमुनहा ब्लॉक प्रमुख अच्छन भाई ,असलम रानी पूर्व विधायक ,नंदेश्वर नंद यादव अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ,अफशाल सानू जिला अध्यक्ष यू जनसभा ,मोहम्मद अली, भाई नदीम उल हक तनु, अर्जुन गुप्ता, जिला सोशल मीडिया प्रभारी ,आबाद भाई ,समाजवादी के वरिष्ठ नेता नईम भाई ,समेत जिले के तमाम समाजवादी नेता व कार्यकर्ता के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग शकील प्रधान, बबलू प्रधान, पप्पू प्रधान, बाबू प्रधान ,जाकिर बेग ,आरिफ प्रधान, अमीन भाई ,मेराज भाई ,फरमान प्रधान, कादिर खान, गुलाम जाकिर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 18, ज़िला पंचायत अकील भाई, मटेरा विधानसभा अध्यक्ष जवाहर लाल यादव, मोती प्रधान ,फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल सिंह, विनोद यादव, बिन्नी भाई, सभी उल हसन, समेत हजारों की हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे

सवांददाता: अनिल मौर्य