T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई। इस टी20 सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से बुरी तरह हरा दिया। इसी सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 100 से ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
शाकिब अल हसन अब दुनिया के एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 1000 या इससे ज्यादा रन और 100 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, सटीक आंकड़ा कुछ ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए। जैसे ही उन्होंने दूसरा विकेट चटकाया तो वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया।
बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 84 मैचों में 1718 रन बनाए हैं, जबकि 102 विकेट उन्होंने अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 107 सफलताएं हासिल की हैं। मलिंगा से शाकिब अल हसन ज्यादा दूर नहीं हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे टी20 विश्व कप में मलिंगा को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
मलिंगा ने 84 मैचों की 83 पारियों में 107 विकेट लिए हैं, जबकि इतने ही मैचों की इतनी ही पारियोंं में शाकिब अल हसन ने 102 विकेट चटकाए हैं। यहां तक कि उन्होंने मलिंगा से 10 ओवर ज्यादा गेंदबाजी की है। औसत देखा जाए तो वे हर चौथे ओवर में एक सफलता जरूर हासिल करते हैं।