बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो कि पूरी तरह से देशभक्ति से लबरेज था। जिसे देख दर्शकों का एक्साइटमेंट और बी ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच अजय देवगन भी पूरी तरह से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में अजय देवगन ने बताया है कि उन्हें इस कहानी को फिल्म के लिए क्यों चुना। इसके अलावा ये फिल्म विजय कार्णिक की सच्ची कहानी पर आधारित है तो फिल्म का विचार उनके पास पहुंचने पर उनका कैसा रिएक्शन था।
दरअसल हाल ही में अजय देवगन और विजय कार्णिक के साथ लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर ने बातचीत की है। इस दौरान मनोज मुंतशिर ने जब अजय देवगन से इस कहानी को चुनने की वजह पूछी, तो अभिनेता ने इसके जवाब में कहा कि, ‘देखिये, हमारे देश में इतनी कहानियां हैं और ऐसे ऐसे हीरोज हैं जिन्होंने इतने बड़े- बड़े सेक्रिफाइस किए हैं। इतने ऐसे ऐसे काम किए हैं जो आप कई बार करते वक्त सोचते हैं कि यार ये स्क्रीन पर निभाना इतना मुश्किल है तो इन्होंने रियल लाइफ में कैसे किया होगा।’
आगे अजय देवगन कहते हैं, ‘तो जब आप ऐसी कोई कहानी सुनते हैं तो आपको लगता है कि सबसे पहले ये कहानी सारे देश को पता चलना चाहिए कि हमारे बीच ऐसे लोग हैं और ऐसे काम कर सकते हैं। क्योंकि ये हम सबके लिए बहुत प्रेरणादायक है। ये भी उन्हीं में से एक है।’ वहीं इस दौरान विजय कार्णिक ने भी बताया कि उन्हें फिल्म के ट्रेलर बेहद पसंद आया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के बारे में उनसे जब पहली बार बात की गई तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी।
विजय कार्णिक ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब फिल्म निर्देशक अभिषेक दुधैया पहली बार उनके पास आए थे इस फिल्म का आइडिया लेकर तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने इस पर काफी रिसर्च की है। जिसमें उन्हें पता चला कि करीब 50-60 महिलाओं ने रनवे बनाने में मदद की थी। उन्होंने मातापुर की उन सभी महिलाओं से भी बात की है। दुधैया की इस बात को सुनकर विजय कार्णिक ने भी फिल्म के लिए तुरंत हां कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मेरी अंतरआत्मा ने भी कहा कि हां यही है वो आदमी।’
बता दें कि ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। 1971 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज़ ख़ान लॉन्च किया था। पाकिस्तान ने 14 दिनों में 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था। दुश्मन ने युद्ध के दौरान एयर बेस को तबाह कर दिया था। फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।