ऊंचाहार।क्षेत्र के पनवारी मजरे दौलतपुर गांव स्थित शहीद स्थल पर सोमवार को आजादी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शहीद स्थल पर जाकर एसडीएम ने पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम यादव व गयादीन यादव के शहीद स्थल पर पहुंचकर उनको श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों समेत शहीदों के परिजनों को लैपटॉप के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल अभिभाषण भी सुनवाया गया। उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे हजारों की संख्या में बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आजादी के 75 साल का यह अवसर अमृत की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त होगा। एक ऐसा अमृत जो हमें हरपल देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा। जिसके बाद शहीदों के परिजन जगदेव यादव, रामसुमेर, रामाधीन, सुखदेव, शहजादा, रामरती, गंगा देई को फूलों की माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीडीओ विजयंत कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान आरती मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि विक्रम मौर्य,छोटेलाल, घनश्याम भारती, अर्जुन पाल, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्या