आजमगढ़।। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पिपरौला गांव मे ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में पहुंचे ग्रामीणों ने कोटे की दुकानें की चयन प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज कराया।
गांव के लोगों ने बताया कि हम लोगों को सूचना दी गई थी कि सात अगस्त को गांव के प्राथमिक पाठशाला पर सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर बैठक करनी है लेकिन यहां आने के बाद सस्ते गल्ले की दुकान को लेने के लिए गांव के करीब आधा दर्जन लोग बैठे थे। जिसमें गांव के रामजतन, काशीराम, आशीष, इंद्रेश, राकेश पहले से तैयार बैठे थे। प्रभारी एडीओ पंचायत मार्टीनगंज बृजेश यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित यादव, ग्राम विकास अधिकारी विनोद सरोज, ग्राम पंचायत अधिकारी राजकरन कैथल, ग्राम विकास अधिकारी मिथलेश कुशवाहा द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए हाथ उठाकर, पर्ची डालकर, वोट करने के लिए ग्रामीणों से कहा गया। इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया कहा कि यह सरासर गलत है कि गांव में यह सूचना नहीं दिया गया कि कोटे की दुकान का आवंटन करना है। बैठक की सूचना देने के बाद जबरदस्ती हो रहे चयन प्रक्रिया पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने मौके पर मांग की कि गांव के लोगों को एक निर्धारित तिथि चयन प्रक्रिया के लिए दे दी जाए ताकि गांव के सभी नागरिक आकर सर्वसम्मति से अपना एक कोटेदार चुन सकें। गांव के प्रधानपति जय सिंह सहित गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हमको भी कोटे के आवंटन की सूचना नहीं थी। जाते-जाते प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश यादव ने कहा कि हम लोग अब अपने स्तर से कोटे की दुकान निर्विरोध आवंटित कर देंगे। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताकर डीएम से निष्पक्ष सस्ते गल्ले की दुकान की आवंटित करने की मांग किया है।