आजमगढ़: जलस्तर घट रहा तेजी से , फिर भी नहीं रूक रही कटान

आजमगढ़ ।। लाटघाट सगड़ी तहसील के देवरांचल से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है। जलस्तर घटने से ग्रामीणों ने जहां राहत की सांस ली है। वहीं तेजी से हो रही कटान लोगों की बेचैनी को बढ़ा रही है। बगहवा में 15 मकान कटान की जद में आ चुके हैं। डिघिया नाले पर शुकवार को नदी का जलस्तर 70.55 मीटर दर्ज किया गया था जो शनिवार को 10 सेमी घटकर 70.45 मीटर हो गया। यहां पर नदी का खतरा बिंदू 70.40 मीटर है। बदरहुंआ नाले पर शुक्रवार को नदी का जलस्तर 71. 20 मीटर दर्ज किया गया था जो शनिवार को नौ सेमी घटकर 71.11 मीटर हो गया। यहां पर नदी का खतरा बिंदू 71.68 मीटर है। विगत 24 घंटे में नदी का जलस्तर 10 सेमी कम हुआ है। नदी के जलस्तर में आ रही लगातार कमी के बावजूद कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांच जगहों पर नदी की कटान तेज हो गई है। बगहवा गांव के पास 15 मकान नदी के मुहाने पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को रामसकल का मकान कट कर नदी में समाहित हो गया था। रामबचन, रामप्रताप और राम सिंगार का मकान किसी भी समय कट कर नदी में विलीन हो जाएगा। नदी की तेज कटान से लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को देवारा खास के वासु का पूरा में राम सकल पुत्र रामकिशुन का मकान कट कर नदी की धारा में विलीन हो गया। इस पुरवा में चार घर पहले ही नदी में समाहित हो चुके हैं। लगातार नदी के घटते जलस्तर के बीच देवारा के लोगों की दुश्वारियां घटने के बजाए बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों से नदी के जलस्तर में आ रही कमी से लोगों ने राहत महसूस की है। पानी घटने के साथ ही परसिया, गांगेपुर, झगरहवा, देवारा खास राजा और वासु का पूरा में कटान तेज हो गई है।