आजमगढ़: संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 88 वाद, चार का मौके पर निस्तारण

आजमगढ़: मार्टीनगंज शासन की मंशानुरूप शनिवार को मार्टीनगंज तहसील सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ के समक्ष 88 फरियादियों ने अपनी समस्या रखी जिसमें चार का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष वादों को संबंधित विभागों के हवाले कर दिया गया।

प्राप्त मामलों में राजस्व के 80, पुलिस के पांच, अन्य के तीन मामले शामिल हैं। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत निस्तारित करें। यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। इस मौके पर एसडीएम मार्टीनगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील सभागार में एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 18, पुलिस के 5, शिक्षा से 01, नगर पंचायत 01और विद्युत विभाग से संबंधित 03 मामले प्राप्त हुए। मेजवां प्रतिनिधि के अनुसार तहसील सभागार में तहसीलदार पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर 42 प्रार्थना-पत्र आए। इसमें 6 मामले का निस्तारण हो सका। निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार तहसील सभागार में तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 77 प्रार्थना पत्र आए हुए थे। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 76 को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया।