तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर अपने 13 साल पूरे कर चुका है। इस सीरियल के लिए लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि शो के किरदारों को उनके रील लाइफ के नाम से ही जानते हैं। ऐसे ही एक लीड कैरेक्टर हैं जेठालाल गढ़ा उर्फ दिलीप जोशी। आज हम आपको दिलीप जोशी से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो शायद आपने नोटिस ना की हो।
‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी वैसे तो हम आपके कौन सहित कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली है। आपको बता दें कि दिलीप जोशी, प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा लीड रोल्स में थे और यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी।
वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने साल 2008 में टीवी पर अपना सफर शुरू किया था। फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में दिलीप जोशी ने जीतू भाई की भूमिका निभाई थी। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई, लेकिन दिलीप को उनके फनी रोल के लिए काफी सराहा गया था।
आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया है पर उनका इतना छोटा होता था कि उन्हें इन फिल्मों से पहचान नहीं मिली थी। सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैने प्यार किया’, शाहरुख खान की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, सोनू सूद और परेश रावल के साथ फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
जेठालाल के साथ-साथ दयाबेन भी फिल्मों और वीडियो सॉन्ग में पहले नजर आ चुकी हैं। दिशा वकानी ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोधा अकबर में भी एक छोटा से रोल किया था पर तब दिलीप जोशी की तरह उन्हें भी नोटिस नहीं किया गया।