महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 करीब आने के साथ ही सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक बार फिर समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए यूपी के सिंहासन पर काबिज होने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी जनेश्रर मिश्र की जयंती पर आज यानि गुरुवार को पूरे प्रदेश समेत यहां रायबरेली के बछरावां विधानसभा के महराजगंज में विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज के नेतृत्व में पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती और उनके लगभग एक हजार समर्थकों द्वारा साइकिल यात्रा निकाल कर जहां समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, आलू महाराज जिंदाबाद, श्यामसुंदर भारती जिंदाबाद के नारे लगाए गए, तो वहीं सरकार विरोधी भी नारे लगा कर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज गुरुवार को यहां महराजगंज में श्यामसुंदर भारती ने साइकिल रैली निकाली। उनके साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम मौजूद रहा। उनका यह कारवां कस्बे के रायबरेली रोड स्थित हनुमानगढ़ी प्रांगण से पाली होते हुए 5 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद पुन: हनुमानगढ़ी प्रांगण में समाप्त हुआ। इस दौरान पार्टी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बता रही थी, साइकिल यात्रा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो कि क्षेत्र में पांच किलोमीटर तक चली।
साइकिल यात्रा के दौरान महराजगंज तिराहे पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती ने महंगाई-बेरोजगारी और खेती-किसानी सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी झूठ बोलने में नंबर एक पार्टी है। वो हर मुद्दे पर झूठ पर झूठ बोल रही है। सपा नेता ने कहा कि, 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ उनकी पार्टी सपा परचम लहराएगी, और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे।
श्री भारती ने कहा कि, सभी माफिया भारतीय जनता पार्टी में हैं। उन्होंने कहा कि, हाईकमान के आदेश पर सपा लगातार साइकिल यात्रा निकालेगी। इसी तरह से गांव से लेकर शहर तक भाजपा को हटाने के लिए साइकिल यात्रा चलेगी। बीजेपी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में समय और संसाधनों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं। पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती ने आरोप लगाया कि, सपा के कामों को अपना बताकर भाजपा ने जनता को बरगलाने का प्रयास किया है।
आपको यह भी बता दें कि, सपा साइकिल यात्रा के जरिए एक तीर से दो निशाने साध रही है। जहां एक ओर जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर आमजनमानस को पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है, तो वहीं जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के बहाने ब्राह्मण मतदाताओं को भी साधने का मंसूबा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने कहा कि, समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मतिथि आज पांच अगस्त को है। बलिया में जन्में ‘छोटे लोहिया’ जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारधारा और बड़े आन्दोलनों के बड़े नेता थे। जनेश्वर मिश्र ने पीएन इंटर कालेज दूबेछपरा से छात्र राजनीति करते हुए अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया था।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि, इलाहाबाद में डॉक्टर राममनोहर लोहिया के सानिध्य में उन्होंने राजनीति की दूसरी पाली शुरूआत की और समाजवादी रंग में ही रंग गए। सपा नेता मुलायम सिंह यादव जनेश्वर मिश्र को अपना मार्गदर्शक मानते हैं, और उनके हर जन्मदिन को समाजवादी परिवार बहुत धूमधाम से मनाता है।
इस मौके पर चंद्र कली भारती, सोनी भारती, समर बहादुर यादव महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष, शिव शंकर पटेल जिला उपाध्यक्ष, हरीश चौरसिया जिला सचिव, वीरेंद्र बहादुर यादव जिला सचिव, राजकुमार लोधी ब्लॉक अध्यक्ष, अमित तिवारी, शिवम यादव, रामबरन यादव, राम स्वार्थ मौर्य, शत्ती दीन मौर्य, श्रीनाथ पासी, रामनरेश मौर्य, प्रशांत यादव, रोहित कुमार, देवता यादव, विजय सिंह, आशीष पटेल, रमाकांत, विपनेश पासी समेत हजारों की संख्या में लोगों ने साइकिल रैली निकालकर पार्टी जिंदाबाद और सरकार विरोधी नारे लगाए।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य