सीतापुर : प्रधान प्रतिनिधि की उपस्थिति में मनाया गया अन्न महोत्सव

मिश्रिख/ सीतापुर अन्न महोत्सव के अवसर पर तहसील मिश्रिख की ग्राम पंचायत तरसावां में ग्राम प्रधान दीपक मौर्य की उपस्थिति में अन्न महोत्सव मनाया गया। सरकारी सस्ते गल्ले की उचित दर के विक्रेता विनोद तिवारी एवं प्रधान दीपक मौर्य ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को फूल माला पहना कर सम्मानित करते हुए राशन वितरण किया एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन बैग भी वितरित किए। कोटेदार विनोद तिवारी ने बताया कि अन्न महोत्सव के अवसर पर लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि हर पात्र परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। वहीं विकासखंड गोंदलामऊ के खाद्यान्न वितरण निरीक्षक अवनीश विक्रम सिंह मौके पर पहुंचकर जानकारी ली एवं कार्ड धारकों को राशन एवं बैग वितरित कराया। इस अवसर पर अमर प्रताप, ग्राम प्रधान दीपक मौर्य, विक्रम मौर्य, पंकज मौर्य, कोटेदार विनोद तिवारी, होरीलाल, राजाराम, माया देवी, सुमन देवी, छोटेलाल, नफीसअली, एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद रही है।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर