आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी पांच अगस्त को पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर जिले में भी भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में अन्नोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान जिले की सभी राशन की दुकानों से लोगों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि पांच अगस्त का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। आज ही के दिन पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध सर्जीकल स्ट्राइक भारत सरकार ने किया था। यही नहीं पांच अगस्त को ही अनुच्छेद 370 व 35अ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया। इसके अलावा आज ही के दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त को अन्नोत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े नौ बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की। इसके बाद दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम संबोधित किया जाएगा।