आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के शेखुदासपुर गांव निवासीनी वृद्धा का सोमवार की शाम बाइक सवारों अपहरण कर लिया था। मंगलवार को वृद्धा थाने पर पहुंची और बताया कि बाइक सवारों ने उसके जेवरात को लेने के बाद गोसाईं की बाजार में छोड़ दिया।
मेंहनगर के शेखुदासपुर गांव निवासी चनपत चौहान सोमवार को दिन में अपनी पत्नी लालमती को साइकिल से लेकर मेंहनगर कस्बा दवा दिलाने गया था। वापस घर लौटते समय दंपत्ति को बाइक सवारों ने रोक लिया और कहा कि आवास का पैसा आया है। जिसे निकालने के लिए लालमती का बैंक पहुंचना जरूरी है। प्रधान वहीं इंतजार कर रहे है। जिस पर चनपद ने पत्नी को बाइक सवारों के साथ भेज दिया। खुद साइकिल से बैंक पहुंचा तो वहां न पत्नी मिली न प्रधान न ही बाइक सवार। पत्नी का पता न चलने पर परेशान चनपद ने देर रात थाने पर पत्नी के अपहरण की तहरीर भी दिया। मंगलवार को लालमती अपने भाइयों के साथ थाने पर पहुंची और आपबीती बतायी। लालमती के अनुसार बाइक सवार उसे काफी देर तक इधर-उधर घुमाते रहे और फिर उसका लाकेट, कनफूल व पायल उतरवा कर गोसाई की बाजार में छोड़ दिया। गोसाई की बाजार में वह भटक रही थी तो वहीं एक व्यक्ति मिले, जिनकी ससुराल उसके गांव में थी। उन्होंने रात में उसे अपने घर पर ठहराया। सुबह किराया देकर रवाना किया। जिस पर वह आटो से जाफरपुर अपने मायके पहुंची और फिर भाईयों के साथ थाने पर आयी। लालमती के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।