इटावा: गोलियों की तड़ताआहट से गूंजी संतोषपुर पचार

बसरेहर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत संतोषपुर पचार उस वक्त गोलियों की आवाज से गूंज उठी, जब गांव के ग्रामीण शाम 6:00 बजे अपने खेतों में खेती किसानी का काम कर रहे थे,
चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव संतोषपुर पचार व मसनाई गांव के पास में बदमाशों का पीछा करते हुए आ रही पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई, बदमाश संतोषपुर पचार पर चौपला की तरफ भाग रहे थे, तभी पीछे से आ रही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की ,एक अपाचे बाइक पर तीन बदमाश सवार थे ,बदमाशों ने अपनी अपाचे गाड़ी मोड़कर मसनाई गांव की तरफ भागना चाहा, इतने में बाइक फिसल गई, बाइक के फिसलते ही बदमाश पुलिस टीम पर फायर करके खेतों की तरफ भागे. आसपास गांव के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया पुलिस व बदमाश के बीच में करीब दो दर्जन राउंड से अधिक फायरिंग हुई. मेरा बंदी कर के खेतों में भाग रहे तीनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों के कदम थम गए. ग्रामीणों ने बताया तीनों बदमाशों को पुलिस अपने साथ ले गई. वहीं अपाचे बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

मुठभेड़ में बताया गया है कि दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. जिसमे एक चौबिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी भी हैं.

सवांददाता: राहुल शाक्य