बहराइच :आने वाले त्योहार सावन महीने व मोहर्रम ताजिया पर्व को देखते हुऐ पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

जौली थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मोतीपुर/मिहीपुरवा की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक के शुरूवात में थाना प्रभारी सूजौली के द्वारा करोना के बारे में बताते हुए कहा कि सभी लोग मास्क के साथ उचित दूरी बनाए रक्खे आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और अपने आस पास के लोगों को भी मास्क के प्रति जागरूक किया ।
आयोजित मीटिंग में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुये क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर ने कहा कि आगामी मोहर्रम ताजिया व सावन महीने का त्योहार शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुये कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मनाने को कहा क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की करोना कम हुआ लेकिन अभी खतरा बना हुआ है ऐसे में शासन की गाइड लाइन का पालन अवश्य करे सुजौली थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि अफवाहों से दूर रहे और अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी तत्व माहौल खराब करने की कोशिश न करे ऐसे व्यक्तियों के बारे में पुलिस को जानकारी दे इसके साथ साथ बैठक में कोरोना टीकाकरण करवाने हेतु व जागरूकता फैलाने के लिए भी लोगो को बोला गया

बैठक में चफरिया प्रधान अजीज अहमद, कारीकोट प्रधान केशव राम , अभिषेक राणा,संतोष मौर्या, विनोद मिश्रा,मेराज,रामफल चौहान,अवधेश शुक्ला,मेहताब अख्तर,इरफान, मौलाना मुबारक, अनुपम श्रीवास्तव,कल्लू अवस्थी, अदनान , कांस्टेबल विनोद यादव, नरेंद्र शर्मा एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य