एंबुलेंस कर्मियों को भर्ती शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे युवा

आजमगढ़। 102-108 एंबुलेंस के सफल संचालन की कवायद जोरशोर से चल रही है। पूर्व कर्मियों को हटा दिए जाने के बाद कंपनी द्वारा रविवार को पुलिस लाइन में नए सिरे से भर्ती की कवायद शुरू कर दिया। जिसे लेकर रविवार को पुलिस लाइन में भारी संख्या में बेरोजगार जुटे हुए थे।

सरकार पूरे प्रदेश में मरीजों की सुविधा के लिए सरकारी एंबुलेंसों का संचालन जीवीके कंपनी के द्वारा करवा रही है। इसमें 102, 108 के अलावा एलएलएस एंबुलेंस शामिल है। वर्तमान में सरकार ने एएलएस एंबुलेंस का संचालन सेवा प्रदाता कंपनी से वापस ले लिया है। जिसके चलते कंपनी ने इन एंबुलेंसों पर तैनात कर्मियों को हटा दिया। जिस पर 108- 102 एंबुलेंस के कर्मी भी 25 जुलाई की रात 12 बजे से सभीएंबुलेंसों को खड़ी कर कार्य बहिष्कार पर चले गए। जिससे दो दिनों तक पूरे प्रदेश में एंबुलेंससेवा प्रभावित हो गई और मीरजों व तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी। इस पर सरकार के निर्देश पर सेवा प्रदाता कंपनी के मैनेजर ने कंधरापुर थाने में जिले में तैनात सभी एंबुलेंस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया और वाहनों को पुलिस लाइन लाकर खड़ा कराने के साथ हीचाभी व मोबाइल वापस ले लिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मियों को लगा कर व्यवस्था शुरू कराई गई। वहीं रविवार को कंपनी ने नए सिरे से पायलट व ईएमटी की भर्ती की कवायद पुलिस लाइन परिसर में ही शुरू किया। जिसे लेकर भारी भीड़ पुलिस लाइन में उमड़ी रही। जिलें में कुल 103 की संख्या में सरकारी एंबुलेंस संचालित होते है। जिसके लिए कुल 206 पायलट व 206 ईएमटी की नए सिरे से तैनाती की जा रही है।