ऊँचाहार, रायबरेली।ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमानी के चलते ग्राम सभा मे विकास कार्य ठप पड़ा है। ग्राम प्रधान के बार बार कहने के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम सभा की बैठक नहीं बुला रहा है। जानकरी के मुताबिक ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि ग्राम सभा की बैठक करना किया जाना आवश्यक जिससे ग्राम सभा के विभिन्न विकास कार्यो सहित ग्राम रोजगार सेवक द्वारा कार्य न करने को लेकर बैठक किया जाना आवश्यक है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके बार बार कहने के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी बैठक नही कर रहे हैं जिसके कारण जहाँ विकास कार्य ठप पड़ा है वही ग्राम रोजगार सेवक की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही नही हो पा रही है। इस सबन्ध में 28 जुलाई को ग्राम प्रधान ने पत्र लिखकर बैठक कराने का आग्रह किया किन्तु फिर भी बैठक नही हुई तो दूसरा पत्र आज देकर बैठक कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी बैठक नही कराई जाती तो वह जिलाधिकारी मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। बताया जाता है कि उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के मनमानी रवैये से अन्य ग्राम प्रधानों में भी रोष ब्याप्त है।