आजमगढ़: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़: बूढ़नपुर तहसील पर कोटेदार पर अंगुठा लगवाकर कम राशन देने का आरोप लगाते हुुए शनिवार को अहिरौला ब्लाक के मडना के ग्रामीणों ने बूढ़नपुर तहसील में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार कार्ड धारकों का अंगूठा लगवा लेता हैै, लेकिन खाद्यान्न राशन कार्ड के हिसाब से नहीं देते हैं। जब इसकी शिकायत ग्रामीण करते हैं तो वह और उसका परिवार झगड़ा करने लगता है। लोग कोटेदार के इस रवैये से परेशान हैं। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द कोटेदार का कोटा निरस्त करने का मांग किया। इस अवसर पर अर्जुन कुमार, रमेश चंद, दिनेश मौर्या, लक्ष्मीना, रेनू देवी, श्यामपुरी, भवानी, शिवम, शारदा, अनुभव, चंद्रकला, अनरमी, बालचंद, रोहित, राजेश्वर, दिनेश मौर्य, प्रमोद कुमार, सदरे आलम, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे। एसएडीएम बूढ़नपुर अरविंद सिंह ने कहा कि कोटे की जांच कर मामला सही पाया गया तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।