आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के लिए परीक्षार्थियों को लंबा इंतजार तो करना पड़ा लेकिन अंत में सबका भला हुआ। सबकी जय-जय रही। शनिवार को बोर्ड ने परिणाम जारी किया तो जिले के लगभग 100 फीसदी छात्र पास थे।कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का मूल्यांकन बोर्ड ने विशेष फार्मूले के आधार पर किया गया। लिहाजा इस बार यूपी बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। हालांकि पास प्रतिशत अब तक का सबसे बेहतर रहा। इस सफलता से परीक्षार्थी उत्साहित नजर आए। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में इस बार कुल 1995896 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 104137 व इंटरमीडिएट 91759 परीक्षा शामिल हैं।बोर्ड परीक्षा परिणाम आने का विद्यार्थियों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। परीक्षार्थी परिणाम को लेकर आशंकित थे लेकिन नतीजे घोषित होते हे ही आशंका का बादल छंट गए और परीक्षार्थी उत्साहित नजर आने लगे। सर्वोदय पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज आजमगढ़, चिल्ड्रेन स्कूल व नौरंग उमा. विद्यालय नीबी, चंडेश्वर इंटर कालेज व डीएवी इंटर कालेज का रिजल्ट बेहतर रहा।
लेकिन तमाम स्कूलों में कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को नहीं बुलाया गया। थोड़े बहुत विद्यार्थी पहुंचे। उन्होंने सेल्फी ली और दोस्तों के संग खुशियां बांटीं। ज्यादातर विद्यार्थी परिणाम से संतुष्ट नजर आए लेकिन कुछ मेधावी निराश नजर आए। उनका कहना था कि इस बार उन्होंने अच्छी तैयारी की थी, जिसका कोई लाभ नहीं हुआ।
इस बार मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। अभी तक हमारे पास न तो प्रदेश टॉपर और न ही जिला टॉपर छात्रों की सूची मिली है। हालांकि इस बार मेरिट लिस्ट जारी होने की उम्मीद नहीं है।