भारत की एक और महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है. तीरंदाज दीपिका कुमारी यहां जारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं,

निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया है

25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं. मनु को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-8 में रहने था. वह 11वें स्थान पर रहीं.

3000 मी. स्टेपलचेज हीट से ही बाहर हुए भारत के अविनाश

भारत के अविनाश मुकुंद साबले यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के एथलेटिक्स की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में नेशनल रिकार्ड के बावजूद आगे का सफर नहीं तय कर सके हैं। शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित इवेंट के हीट में अविनाश आगे बढ़ने योग्य समय नहीं प्राप्त कर सके, वह राउंड-1 के हीट नम्बर-2 में 8:18.11 मिनट समय के साथ सातवें स्थान पर रहे.

दीपिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी यहां जारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, दीपिका ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा को 6-5 से हराया.