सीतापुर: राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यों को लेकर सात सूत्री ज्ञापन तहसीलदार मिश्रिख राजकुमार गुप्ता को सौंपा

सीतापुर के तहसील मिश्रिख में राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यों को लेकर सात सूत्री ज्ञापन तहसीलदार मिश्रिख राजकुमार गुप्ता को सौंपा राष्ट्रीय किसान मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव मोहित मिश्रा ने बताया कि तहशील मिश्रिख में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी वा लेखपालों द्वारा किसानों का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है किसान अपने कार्यों को लेकर तहसील के चक्कर लगाते रहते है लेकिन लेखपाल समय से नही मिलते है उनके कार्यालय में बैठने का समय निर्धारित किया जाय मिश्रिख में तैनात लेखपाल अभिषेक मौर्य, हरिश्चंद्र आदि के कार्यकाल की जांच करवाई जाय सभी कर्मचारियों और लेखपालों के निवास तहसील क्षेत्र में ही निश्चित किया जाय, किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन जमा किए किसानों को जमा किए एक वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक सम्मान निधि प्राप्त नहीं हुई ऐसे किसानों को चिन्हित कर किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए आवारा जानवर किसानों की फसल को चट कर जा रहे हैं आवारा जानवरो पर रोक लगाई जाए सरकारी रसीदी टिकट जो पोस्ट ऑफिस में एक रुपए का उपलब्ध होता है डाकघर में उपलब्ध नहीं है तहसील प्रांगण में ब्लैक में टिकट पांच रूपीश में उपलब्ध हो रहा है स्टांप की कालाबाजारी की जा रही है दस रूपी का स्टांप पचास रुपए में उपलब्ध हो रहा है
उन्होंने बताया निराकरण न किए जाने पार ६ अगस्त को कार्यलय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
[ मौके पर अनुज अवस्थी ,नईम बेग मनोज सिंह मकरंद यादव, अमरीश कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहे