रायबरेली: महावीर स्टडी इस्टेट इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न

महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदर गढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिव प्रत्यक्ष प्रथम गुरु मां पिता तथा शैक्षिक गुरु एवं अध्यात्मिक गुरुओं को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया।
आपको बता दें कि, विद्यालय के प्राचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि, भौतिक जगत में प्रवेश के साथ प्रथम गुरु मां एवं पिता तथा शिक्षक व आध्यात्मिक गुरु जिन्होंने कृपा करके हमारे जीवन रूपी यात्रा को उत्कृष्ट एवं सुगम बनाने में ज्ञान रूपी अमृत वर्षा की। हम उनके सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि, कुछ लोग मुझसे ज्ञान में श्रेष्ठ है! कुछ लोग मुझसे संस्कार में श्रेष्ठ है, तथा कुछ लोग मुझसे बल में श्रेष्ठ है! तो वहीं कुछ लोग मुझसे धन में श्रेष्ठ हैं! इसके अलावा कुछ लोग मुझसे सेवा में श्रेष्ठ हैं! तो कुछ लोग मुझसे भोलेपन में श्रेष्ठ हैं। मतलब प्रत्येक मुझसे किसी न किसी रूप में श्रेष्ठ है। अतः मैं सभी को प्रणाम करता हूं। अंत में श्री वाजपेई ने कहा कि, आदि गुरु भगवान शिव को मेरा सर्वस्व समर्पण सभी को गुरुओं का आशीर्वाद मिले।
इस मौके पर राजीव मिश्रा, आरव मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्र, जगदीश, गंगा प्रसाद, राम, गोमती, सावित्री, कात्यायनी आदि उपस्थित रहे।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य