सीतापुर: विद्युत उपकेन्द्र देवगवां से उपभोक्ताओं को नही मिल रही विद्युत सप्लाई ।


मिश्रित /सीतापुर: विद्युत उपकेंद्र देवगवां पर आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित बनी रहती है । उपभोक्ता काफी परेसान चल रहे है । मांमले को लेकर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता कई बार पावर हाउस पर हंगामा भी कर चुके है । यहां पर तैनात विद्युत जे ई उमाकांत त्यागी का कहना है । देवगवां पावर हाउस की 33 के वी विद्युत लाइन सीतापुर के हुसेनगंज पावर हाउस से आती है । 33 के वी लाइन काफी जर्जर है । आए दिन हुसेनगंज से लेकर रामकोट के बीच फाल्ट बना रहता है । इस फाल्ट से परेसान होकर जे ई ने 132 के वी पावर हाउस पतौंजा से देवगवां पावर हाउस को विद्युत सप्लाई प्रदान करने हेतु प्रस्ताव भेजा है । कई बार उनके व्दारा उच्चाधिकारियों से भी अनुरोध किया जा चुका है । परंतु उच्चाधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है । जबकि देवगवां पावर हाउस का क्षेत्र काफी लंबा है । क्षेत्र की अपेक्षा संविदा लाइनमैन काफी कम है । फिर भी वह दिन रात मेहनत करके उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई प्रदान कराने का पूरा प्रयास कर रहे है । परन्तु 33 के वी लाइन में आए दिन फाल्ट होने के चलते अक्सर विद्युत सप्लाई बाधित बनी रहती है । इस लिए यहां के जे ई उमाकांत त्यागी ने देवगवां पावर हाउस को पतौंजा पावर हाउस से शीघ्र विद्युत सप्लाई प्रदान कराए जाने की मांग की है । ताकि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को शासन के मंसा अनुरूप विद्युत सप्लाई प्रदान हो सके ।