रायबरेली : सुट्ठा हरदो गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब खेतों में एक विशालकाय अजगर ने एक मोर को निगल लिया. घटना शनिवार सुबह 10:00 बजे की है. खेतों की तरफ जब लोग पहुंचे तो देखा एक अजगर एक मोर को निकल रहा था. सूचना गांव की तरफ पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के साथ कई दर्जन ग्रामीण इकट्ठे हो गए और अजगर के चंगुल से मोर को बचाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन अंततः मोर की जान नहीं बच सकी. सूचना विभाग के कर्मचारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गए. ग्रामीणों की माने तो अजगर के चंगुल से मोड़ को बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन मोर का काफी हिस्सा अजगर निगल चुका था. इसलिए उसकी जान नहीं बच सकी.