रायबरेली: समाधान दिवस में अधिकारियों की संवेदनहीनता व धांधली की खुली कलई

लालगंज-रायबरेली। तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस, बिजली, फायर बिग्रेड व राजस्व सहित कई विभागोें की धांधली व अनसुनी की कलई खुल कर सामने आ गयी। सभी मामलों में जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। कई विभागों मेें अधिकारियों की असंवेदनशीलता से फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित करने में घूसखोरी व कार्यालयों से गायब रहने की बढ़ती समस्याओं के कारण लोग परेशान दिखे। फरियादी रामचंद्र शर्मा ने पूरे मौहारी मजरे आलमपुर गांव में फायरब्रिगे्रड की सांठगांठ से फर्जी दस्तावेजों के सहारे पटाखा गोदाम बनाने की शिकायत की। वहीं पूरे शंभर सिंह मजरे मेरूई की रहने वाली श्रीमती पत्नी उमाशंकर ने न्याय की गुहार करते हुए शिकायत की है कि गांव के ही कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर भवन को जेसीबी मशीन से गिराने की धमकी दे रहे हैं। वहीं सुहाईबाग मजरे आलमपुर निवासी राजेन्द्र यादव ने तहसीलदार न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बावजूद दबंगई से प्रश्नगत भूमि पर जबरन निर्माण कराने की शिकायत की है। खीरों क्षेत्र के चिखड़ी गांव के लेखपाल पर बटवारे के मामले में अपनी रिपोर्ट न देने की शिकायत की गयी। समाधान दिवस में बिजली आपूर्ति को लेकर किसानो की कई शिकायतें आयीं। अजीतपुर पावर हाउस से सम्बद्ध किसानो ने सामूहिक डीएम से शिकायत किया कि उनके नलकूपों को विगत 15 दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं मिली। अगर कभी मिलती भी है तो लो वोल्टेज से नलकूपों का चलना संभव नहीं हो पा रहा है। इसी तरह सरेनी व लालगंज क्षेत्र के किसानो ने भी बिजली की आपूर्ति बाधित रहने व लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत की। बर्बाद हो रही फसलों की जानकारी देते हुए करीब एक दर्जन किसानो का हस्ताक्षरयुक्त पत्र डीएम को सौंपा गया है। इसीक्रम में लालगंज के निराला नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह ने अपने मोहल्ले के अलावा साकेत नगर में लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत की। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। वहीं जिलाधिकारी ने तहसील के समीप स्थित अधिकारियों की कालोनी में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर डीएम वैभव श्रीवास्तव के अलावा एसपी श्लोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।