गुरुकुल महाविद्यालय प्रबंधक राजेंद्र दत्त मिश्रा की दबंगई, दलित महिला के घर का रास्ता किया बंद, विरोध करने पर कर दी जमकर पिटाई
महाराजगंज/ रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के समसपुर हलोर के रहने वाले गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र दत्त मिश्रा इस समय अपने कारनामों से अखबारों की सुर्खियों में रहते हैं।परिवार ही नहीं बल्कि पड़ोसी को भी सताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं आखिर धन और बल का दुरुपयोग कानून का उल्लंघन कब तक चलता रहेगा।
आपको बता दें कि पड़ोस की रहने वाली रामकली पत्नी मुन्नी लाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 10 /07/ 2021 को राजेंद्र दत्त मिश्रा ने मेरे घर का एकमात्र रास्ता था जो बंद कर दिया है। पीड़ित रामकली का कहना है कि मैंने राजेंद्र दत्त मिश्रा से बहुत अनुनय विनय किया और रास्ता खोलने का आग्रह किया तो राजेंद्रदत्त मिश्रा ने मुझ प्रार्थिनी व मेरी बहू को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा भद्दी भद्दी गालियां दी प्रार्थिनी द्वारा जब यह कहा कि हमारी समस्या को देख लो तो भी अभिमानी पुरुष को दया नहीं आई, और छीना झपटी करते हुए कपड़े फाड़ डाले और धक्का देकर भगा दिया। प्राथना पत्र में बताया गया की मामले की सूचना स्थानीय थाना महराजगंज में दी गई किंतु दबंग्ग राजेंद्र मिश्रा के आगे मुझ प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं हुई प्रार्थिनी थक हार कर जिले के तेजतर्रार और न्याय प्रिय पुलिस कप्तान श्लोक कुमार को अपनी आप बीती सुनाते हुए प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग किया।