प्रयागराज :गोष्ठी, पम्पलेट एवं अन्य माध्यमों से भूजल संरक्षण हेतु आम जनमानस को किया गया जागरू


भूगर्भ जल विभाग द्वारा लोगों को कृषि, उद्योग एवं घरेलू उपयोग मंे जल संरक्षण के के उपायों के बारे में दी गयी जानकारी
हाइड्रोलाजिस्ट, भू0ज0वि0 अर्चना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 15-07-2021 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय, प्रयागराज की अध्यक्षता में आहूत विकास भवन सभागार में दिनांक 16 से 22 जुलाई 2021 तक भूजल सप्ताह का सफल आयोजन किये जाने हेतु बैठक में महोदय जी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 16-07-2021 को श्जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं है इसका कोई विकल्पश् विषय बिन्दु पर भूजल सप्ताह के आयोजन के क्रम में भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज (नोडल विभाग), के कार्मिकों द्वारा रेलवे स्टेश्नों, बस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से छोटी-छोटी टोलियांे में गोष्ठी की गयी तथा पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया । भूगर्भ जल विभाग ने कृषि, उद्योग एवं घरेलू उपयोग मंे जल संरक्षण हेतु लोगों को विभिन्न उपायों की जानकारी दी।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858