लहरपुर कोतवाली परिसर में आज उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार शाव की मौजूदगी में आगामी बकरीद व कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न। आज कोतवाली परिसर में कोतवाली उपजिलाधिकारी प्यारे लाल मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार शाव के नेतृत्व मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजित की गई जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के आये लोगों के साथ आगामी पर्व बकरीद व कावड़ यात्रा पर्व क्षेत्र में शांति पूर्वक मानने की बात कही पुलिस क्षेत्राधिकारी कहा कि बकरीद के पर्व पर कुर्बानी करते समय किसी सार्वजनिक स्थानों पर न करे अपने अपने घरों पर करे इस बात का भी ध्यान रखे कुर्बानी के बचे अवशेषों को इधर उधर न फेके एक स्थान उसको जमीन में दफन कर दे कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने सभी लोगो आगामी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपना त्योहार शांति पूर्वक मनाए किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस तत्काल सूचना दे और इस बात भी जरूर ध्यान रखे की क्षेत्र में कही पर गौकसी नही होनी चाहिए अगर इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मास्टर फुरकान अली ने किया। इस मौके पर प्रधान शुभम श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, इशरत अली,नासिर अली,शादाब,सर्वेश तिवारी,सभासद सुहेल खान,राजू सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर