कोरबा: एसपी ने ली थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक


कोरबा। जिले के नव पदस्थ एसपी भोजराम पटेल ने कार्यालय सभाकक्ष में थाना और चौकियों के प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में कई विषयों पर चर्चा करते हुए प्रभारियों को कहा गया कि अपने क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए हर तरह का काम किया जाए। लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए भी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने जुआ-सट्टा, कोयला, कबाड़, अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अपराध, मर्ग, शिकायत का तत्काल निराकरण करने, बीट सिस्टम को मजबूत बनाने, विसिबल पुलिसिंग करने, अप्रिय घटना, दुर्घटना होने पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करने, शिकायत, रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। श्री पटेल ने कहा है कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में खौफ होना चाहिए। शासन के अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाहियों में गति लाने का प्रयास के भी निर्देश दिए। घटना, दुर्घटना होने पर शासन की ओर से दी जाने वाली मुआवजा राशि दिलाने में पीड़ित पक्ष को सक्रिय सहयोग करने का भी एसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिए है। महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए तत्काल न्याय दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी कीर्तन राठौर, डीएसपी रामगोपाल करियारे, सीएसपी दर्री खोमनलाल सिन्हा सहित सभी थाना-चौकी व पुलिस सहायता केन्द्र के प्रभारी उपस्थित रहे।

(ज़िला संवाददाता उत्सव कुमार यादव कोरबा छत्तीसगढ़ )