भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड से खाली हाथ लौटना पड़ेगा, क्योंकि मेजबान इंग्लैंड ने वनडे के बाद टी20 सीरीज भी जीत ली है। आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह हारकर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया है, जबकि इस मार्जिन के साथ इंग्लैंड की टीम ने वनडे सीरीज भी जीती थी। वहीं, टेस्ट सीरीज का एकमात्र मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस तरह भारतीय टीम बिना कोई सीरीज जीते खाली हाथ लौटेगी।
इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 7 मैच खेले गए, जिनमें से एक मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि दो ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली। वहीं, चार मैच इंग्लैंड की महिला टीम ने जीते और सीमित ओवरों की सीरीज भी जीती। आखिरी यानी तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। बावजूद इसके कि भारतीय टीम ने अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन टीम के गेंदबाज इस स्को को डिफेंड नहीं कर सके।
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए, जिसमें स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए। उनके अलावा 20 रन रिचा घोष ने बनाए, लेकिन शेफाली वर्मा इस मैच में खाता नहीं खोल पाईं, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
इंग्लैंड की टीम के लिए 3 विकेट सोफी एक्लेस्टोन ने लिए, जबकि 2 विकेट कैथरीन ब्रंट ने चटकाए और एक विकेट नताली स्कीवर को मिला। वहीं, 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ज्यादा अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली, लेकिन डेनिल व्याट और नताली स्कीवर ने भारत से मैच को काफी दूर कर दिया, क्योंकि दोनों के बीच 112 रन का साझेदारी हुई और बाकी का काम कप्तान हीथर नाइट ने कर दिखाया।
इस मैच में इंग्लिश टीम की ओर से डेनिल व्याट ने 56 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 158.93 के स्ट्राइकरेट के साथ 89 रन की पारी खेली। वहीं, नताली स्कीवर ने 36 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे। कप्तान हीथर नाइट ने 6 और टैमी ब्यूमाउंट ने 11 रन की पारी खेली। उधर, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला।