ऊंचाहार/ रायबरेली: कांवड़ यात्रा व बकरीद के त्यौहार को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें धर्म गुरुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को सम्पन्न कराने की अपील की गई।
मंगलवार को कोतवाली परिसर में सभी धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने की। जिसमें आगामी ईद उल अजहा (बकरीद) त्योहार व सावन मास में कांवड़ यात्रा को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। एसडीएम ने मौजूद लोगों से कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो तथा आपसी भाईचारा पर असर पड़े। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह का अफवाह फैलायी गई तो खैर नहीं होगी। तथा बकरीद के दिन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही ईदगाहों में नमाज अदा की जाएगी। चेयरमैन शाहीन सुल्तान, शिव नायक पांडेय, फारुख अहमद, मौलाना मोहम्मद अहमद, मौलाना मो अयूब, गुरु सिंह, ग्राम प्रधान रवि सिंह, धनराज यादव, अजय गुप्ता, दिलीप तिवारी, जमीर अहमद, प्रमोद सिंह, मुख्तार अहमद, राजेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य