भारत से 1997 के बाद श्रीलंका ने नहीं जीती है कोई वनडे सीरीज, टीम इंडिया के खिलाफ है बेहद खराब है रिकॉर्ड

टीम इंडिया इस वक्त शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई है जहां उसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 जुलाई से होगी। दोनों देशों के बीच वनडे द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत 1982 से हुई थी और ये लगातार जारी है। दोनों देशों के बीच आखिरी बार वनडे सीरीज 2017 में खेली गई थी और इसके बाद से अब भारत व श्रीलंका वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 18 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। इसमें से भारत को 13 सीरीज में जीत हासिल हुई है जबकि श्रीलंका को सिर्फ दो सीरीज में भारत के खिलाफ जीत मिली है जबकि तीन सीरीज के नतीजे ड्रॉ पर खत्म हुए थे। 

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी तो वहीं इससे पहले 1993 में इस टीम ने ये कमाल किया था। 1997 के बाद से अब तक श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। 1997 में श्रीलंका ने अर्जुन रणतुंगा के की कप्तानी में आखिरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की की थी। पिछले 20 साल के श्रीलंका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। एक बार फिर से भारतीय टीम शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका दौरे पर गई हुई है, लेकिन टीम के जिस तरह के हालात हैं उससे तो यही लग रहा है कि उनका जीतना मुश्किल है। मेजबान टीम के कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव भी पाए गए हैं जिसकी वजह से इस टीम की मुश्किलें बढ़ गई है तो वहीं टीम के सीनियर ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों से भारत के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। इसके बाद ये टीम और भी कमजोर लग रही है। पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन अब ये 18 जुलाई से शुरू होगी।