पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और महंगाई के मुद्दे पर मोर्चा संभालने के लिए कांग्रेस अपनी वरिष्ठ नेताओं को उतारने जा रही है।
एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेता आने वाले दिनों देश के प्रमुख शहरों में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे। इस बार पार्टी ने अभियान में ग्रुप 23 के असंतुष्ट नेताओं को भी शामिल किया हैै। कांग्रेस 7 से 17 जुलाई के बीच राज्यों में धरना प्रदर्शन कर रही है। वहीं 19 से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए पार्टी अपनी रणनीति में विपक्षी दलों को भी शामिल कर विरोध की तैयारी कर रही है।
इसे मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और मुंबई में मल्लिकार्जुन खरगे रहेंगे। जबकि आनंद शर्मा जयपुर, कमलनाथ लखनऊ, भूपेश बघेल नागपुर, मनीष तिवारी अहमदाबाद, गुवाहाटी, दिग्विजय सिंह शिमला और सचिन पायलट को देहरादून भेजा जा रहा है।