बुढार। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढार क्षेत्रांतर्गत 7 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैण्ड बुढार में एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में काफी मात्रा में नशीली कफ सिरफ रखा है व किसी को बेचने की फिराक में है। जिस पर थाना बुढार द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर देखा तो 01 व्यक्ति हांथ में सफेद रंग का बोरी लेकर खड़ा था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद मोबीन पिता अब्दुल रब उम्र 32 वर्ष निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी का होना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक बोरी में थैला में 15 नग आॅनरेक्स कॅफ सिरफ एवं 13 नग उंगबविि कफ सिरफ बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में उनि0 उपेन्द्र त्रिपाठी, सउनि0 हरिकिशोर, आर0 रामनरेश यादव, दिव्य प्रकाश सिगौर एवं रंजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।