कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे असमंजस के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है। इसके बाद माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को रद्द करने का अपना फैसला धामी सरकार वापस ले सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उत्तराखंड सरकार अपने निर्णय पर दोबारा विचार कर रही है और यात्रा को इजाजत दी जा सकती है। इससे पहले यूपी सरकार ने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के संबंध में पड़ोसी राज्यों से सामंजस्य बनाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस सिलसिले में फोन पर बात की थी। सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सीएम योगी ने धामी से अपील की है कि सीमित संख्या में कांवड़ियों को हरिद्वार जाने की इजाजत दी जाए। यहां से कांवड़िए गंगाजल लेते हैं।