रायबरेली: आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या

ऊंचाहार -कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
सुबह घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी सोनू पुत्र जगदीश 40 वर्ष गांवों में फेरी करके बिसातखाना का सामान बेचा करता था।
परिजनों की माने तो मंगलवार की रात उसने घर के कमरे में रोशनदान के सहारे दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और उसी पर लटक गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह पत्नी विमला जब कमरे में पहुंची तो वहां पति को फांसी के फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज कुशवाहा व बीट प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक सोनू के परिवार में मां सावित्री पिता जगदीश पत्नी विमला के अलावा तीन बेटी व एक बेटा है जिनका घटना से रोरोकर बुरा हाल है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मानसिक अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।