महराजगंज/रायबरेली: जन कल्याण व लोकहित में विगत कई वर्षो से तत्पर श्रीरामदत्त सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र के पुरासी हल़ोर में संचालित गुरुकुल ग्रुप आफ़ इंस्टीटयूशन द्वारा वैश्विक महामारी Covid-19 की रोकथाम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज की ऑक्सीजन जरूरत को पूरा करने का वीणा उठाया था, जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्र के सभी बेडो हेतु 07ऑक्सीजन सिलेंडर और 06 कंस्ट्रेटर प्रदान किये, तथा साथ ही 200 मेडिकल किट, 450 सेनेटाईजर, 36आकस्मीटर आदि भी प्रदान किया।
आपको बता दें कि, इसी क्रम में आज क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत, भाजपा नेता प्रभात साहू, उप जिलाधिकारी महराजगंज सविता यादव की उपस्थित में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निरीक्षक डाक्टर राधाकृष्णन को 03 आक्सीजन कंस्ट्रेटर विद्यालय के प्रबंधक आर0डी0 मिश्र, अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला एवं उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा द्वारा प्रदान किए गए। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी बेडो हेतु ऑक्सीजन की पूर्ति सुनिश्चित हो गई है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अमित पांडे, सुरेंद्र कुमार, रामपाल, बृजमोहन तथा विद्यासागरअवस्थी व तहसील अधिकारी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।
गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि, विद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन उपकरणों की कमी होगी उन्हें पूरा करने का प्रयास जारी रखेगा। इसके अलावा अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला ने कहा कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में आक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं होने देंगे, और कोविड-19 की लड़ाई में उनका गुरुकुल महाविद्यालय समाज के साथ है।