अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम कपूर इंडस्ट्री में अपने फैशन के अलावा अपनी बेबाक़ बातों के लिए भी जानी जाती हैं। सोनम अक्सर मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं और अपनी बात रखती हैं। अब सोनम ने बिज़नेसमैन आनंद आहूजा के साथ अपनी शादी को लेकर बेहद अहम बात कही है। सोनम इसको अपनी ख़ुशक़िस्मती मानती हैं कि उनकी शादी बॉलीवुड में नहीं हुई और इसके पीछे उन्होंने ख़ास वजह भी बतायी है।
सोनम ने यह बातें फैशन मैगज़ीन वोग को दिये इंटरव्यू में कहीं, जिसके जुलाई अंक के कवर पर सोनम फीचर हुई हैं। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सोनम ने कहा- मैं सच में ख़ुशक़िस्मत हूं कि मेरी मुलाक़ात समान सोच वाले व्यक्ति से हुई, जो फेमिनिस्ट भी है। भगवान का शुक्र है कि मेरी मुलाक़ात ऐसे किसी व्यक्ति से नहीं हुई, जो मेरी तरह इंडस्ट्री से ही है, क्योंकि दुनिया के लिए उनका नज़रिया सीमित हो जाता है। बस बॉलीवुड में क्या हो रहा है, इसी के बारे में रहता है।
सोनम ने आगे कहा कि यह पहला साल है, जब हमने हर रात साथ गुज़ारी है। सामान्यत:, हम लोग काफ़ी सफ़र करते हैं। सोनम और आनंद की शादी 2018 में हुई थी। सोनम काफ़ी वक़्त से लंदन में आनंद के साथ हैं। सोनम ने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा- मुझे यह समझने में काफ़ी वक़्त लगा कि मैं कौन हूं और जो हूं, उसमें सहज महसूस करूं। यह शूट और इंटरव्यू मेरी शख़्सियत के एक पहलू को उजागर करता है, जो मैंने अधिक नहीं दिखाया है। सोनम के फ़िल्मी करियर की बात करें तो आख़िरी बार वो 2019 की फ़िल्म द ज़ोया फैक्टर के ज़रिए सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आयी थीं।
सोनम की अगली फ़िल्म ब्लाइंड है, जो साउथ कोरियन फ़िल्म का रीमेक है। इस फ़िल्म को सुजॉय घोष ने को-प्रोड्यूस किया है। सोनम ने इस फ़िल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की है। सोनम नेटफ्लिक्स पर आयी एके वर्सेज़ एके में भी छोटी सी भूमिका में नज़र आयी थीं। इस फ़िल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप ने लीड रोल निभाये थे। सोनम, अनिल की बेटी ही बनी थीं।