सीतापुर: भाजपा सांसद अशोक कुमार रावत जिला अध्यक्ष आचिन मल्होत्रा ,क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे के नेतृत्व में किया गया, संस्थापक राजकुमार सोनी ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया जिला अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा ने कहा क्षेत्र के निवासियों को अल्ट्रासाउंड एक्सरे व अन्य जांचों के लिए सीतापुर व लखनऊ जाना पड़ता था लेकिन अब उनको मिश्रिख क्षेत्र में ही सुविधाएं उपलब्ध हो जायगी सीएचसी मिश्रिख में भी डिजिटल x-ray मशीन उपलब्ध हो गई है व कुतुब नगर रोड पर न्यू चरक डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी सभी जांचें हो सकेंगी
क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार रावत ने कहा क्षेत्र के लोगों को जांच की अभाव में उनका सही इलाज संभव नहीं हो पा रहा था जिसके लिए न्यू चरक डायग्नोस्टिक सेंटर कुतुब नगर रोड मिश्रिख मैं सभी जांचे डिजिटल मशीनों द्वारा उपलब्ध रहेंगी इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी विजय भार्गव देवेंद्र कुमार नंद, आनंद रावत ,सुनील सिंह, दिलीप मिश्रा, आदित्य अवस्थी, दीपू अवस्थी ,इस्माइल, रोहित सिंह ,नैमिष रतन तिवारी ,भास्कर ,कमलाकांत, नीरज वर्मा, झललर ,रंजीत रावत ,प्रदीप दीक्षित आदि अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर