इटावा: बिजली की आँख मिचौली से जनता परेशान

इटावा : शहर में बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही से पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। दिन में तो हालात खराब है लेकिन पूरी पूरी रात बिजली नही मिल पा रही है। यह कहना है कॉंग्रेस नेता पल्लव दुबे का। उन्होंने कहा कि यह वही जनता है जो कड़ी धूप में खड़े होकर अपना बिल जमा करती है उसको सुविधाएं विधुत विभाग नही दे पा रहा हैं। शहर के मुहल्लों में जबरिया विधुत बिलों की बसूली की जा रही है जबकि लाँकडाउन और कोरोना महामारी के समय लोग खाने के लिए दो रोटी का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं तो वो बिल अभी कैसे जमा करें विधुत विभाग को इस कठिन दौर में जबरिया विधुत बिलों की बसूली पर भी रोक लगानी होगी। बिजली की समस्या पर बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि शहर की जनता बिजली की दिन रात हो रही कटौती से परेशान है। रात भर जगराता हो रहा है। लगातार हो रहे फाल्ट के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। गर्मी एआने से पहले विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर मेंटिनेंस का काम कराया जाता है खराब केबल बदली जाती है इसके बाद भी केबल और मशीन एक बरसात और थोड़ी गर्मी में ही जबाब दे जाते है। इस कारण रात्रि जाग कर काटनी पड़ रही है। शहर कांग्रेस जनता की तकलीफ़ को सहन नहीं कर सकती है। अगर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो पार्टी शहर के प्रत्येक पावर स्टेशन पर नाइट कर्फ्यू की चिंता न करते हुए रात्रि में ही धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

(राहुल शाक्य जिला संवाददाता इटावा)