इंग्लैंड की महिला गेंदबाज कैट क्रॉस ने भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों को बुधवार को दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी से परेशान कर दिया। क्रॉस ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से मेहमान टीम को टिकने नहीं दिया और उनके पांच विकेट उखाड़कर सस्ते स्कोर में समेट दिया। भारतीय महिला टीम 50 ओवर में 221 रनों पर ढेर
सोफिया डंकली ने 81 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कैथरीन ब्रंट ने 46 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 42 रन की पारी इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन विनफील्ड हिल ने खेली। हालांकि, भारतीय कप्तान मिताली राज गर्दन में दर्द होने के कारण मैदान पर नहीं उतरीं और उनकी जगह हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी का जिम्मा संभाला।
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। टीम के लिए चौथे विकेट के लिए साझेदारी मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने 68 रनों की। मिताली ने अपने करियर का 57वां वनडे अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी 59 रनों की पारी में 92 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके लगाए। वह रन आउट हुईं। मिताली के अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 55 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। कप्तान मिताली राज की धीमी पारी भारत के काम नहीं आ सकी और टीम को सीरीज गंवानी पड़ी।