दबंगों की दबंगई गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है. जनपद के थाना पचदेवरा की ग्राम पंचायत पचदेवरा के ग्राम कोंधी में प्रधानी के हुए चुनाव में दो फाड़ हुए एक पक्ष ने प्रधान पक्ष को वोट दिया था . दूसरे पक्ष ने विपक्ष को वोट दिया . हार की बौखलाहट से जीते हुए पक्षकारों को लोग गाली गलौज करके मारपीट करने की धमकी गाली गलौज कर देख लेने की धमकी दी. जिसका ऑडियो संतराम पुत्र सियाराम वर्मा के द्वारा सुरक्षित कर लिया गया है और प्रार्थना पत्र देकर थाना अध्यक्ष पचदेवरा से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने दबिश दी, विपक्षी लोग भाग गए लेकिन उनकी बौखलाहट कम नहीं हुई और संतराम के पुत्र को रास्ते में जाते समय मारपीट की तथा उसका मोबाइल भी छीन लिया. जिसका प्रार्थना पत्र संतराम के द्वारा थानाध्यक्ष पचदेवरा को दिया गया पुलिस के द्वारा दबिश दी गई और विपक्षी सर्वेश कुमार व श्यामू पुत्र छोटेलाल के पुत्र को गिरफ्तार किया गया. लेकिन थाने के सामने बैठे एक रसूखदार की वजह से संतराम के पुत्र का मोबाइल दिलवा दिया गया और मारपीट करने वाला मोबाइल लूटने वाला अपराधी छोड़ दिया गया. जिससे विपक्षियों की बौखलाहट से पुनः देख लेने की धमकी दी जा रही हैं. संतराम ने खबर के माध्यम से पुलिस के आला अफसर व थाना अध्यक्ष पचदेवरा से उचित न्याय करने की मांग की है.