रायबरेली: वैक्सीन की कमी का दंश झेल रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी




लालगंज रायबरेली। सोमवार को वैक्सीन की भारी कमी होने के चलते सेंटरों पर से बहुत से लोगों को बिना वैक्सीन लगवा ही वापस लौटना पड़ा है।टीकाकरण ना होने के चलते लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आक्रोश भी व्यक्त किया ।स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेंटरों पर हजारों लोग पहुंच गए थे लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से केवल 500 डोज वैक्सीन ही उपलब्ध कराई गई थी जिसके कारण लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों का आक्रोश भी सहना पड़ा। वास्तव में अब टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से कम वैक्सीन भेजे जाने के कारण लोगों को सेंटरों से बगैर टीका कराये ही वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी से मांग के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई है।