फ़ैजाबाद : आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक किसान की मौत हो गई. वहीं एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया तथा एक भैंस की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इनायतनगर थाना क्षेत्र के डीहभरथि गांव में पशुओं के लिए चारा लाने गये किसान की आकाशीय बिजली गिरने से रास्ते में मौत हो गई .जबकि दूसरी घटना इनायत नगर थाना क्षेत्र के ही शेखनपुर गांव में हुई . जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. जबकि उसी रास्ते से गुजर रहे 15 वर्षीय किशोर शुभम यादव भी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. शेखनपुर के बगल स्थित हतवा गांव के आशीष पाठक ने बताया कि उनके दरवाजे पर 9:30 के आसपास गिरी आकाशीय बिजली से उनके घर के लगे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए. जबकि उसी गांव में 9-50 पर तालाब के किनारे आकाशीय बिजली गिरी लेकिन वहां कोई जनधन की हानि नहीं हुई.
इस संबंध में जब मिल्कीपुर तहसील के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया .तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना के विषय में अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
संवाददाता: पंकज तिवारी