इटावा/भरथना- देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 25 जून को रेलमार्ग द्वारा नई दिल्ली से पैतृक गांव झींझक रेलवे स्टेशन पर जाने को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलमार्ग के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। जिसके चलते गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियांे ने रेल विभाग द्वारा रिहर्सल के तौर पर चलायी गई स्पेशल ट्रेन के आगमन से पूर्व रेलवे फाटक के दोनों ओर की चहलकदमी को थोडी देर के लिए बन्द करवाया।
शुक्रवार को रेलमार्ग द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नई दिल्ली से झींझक तक के सफर को देखते हुए सुरक्षात्मक गतिविधियों के चलते गुरूवार को नई दिल्ली से कानपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। उक्त ट्रेन गुरूवार को सुबह 10ः03 बजे भरथना रेलवे स्टेशन से गुजरी। ट्रेन के गुजरने से पहले उपजिलाधिकारी हेम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ रिहर्सल के तौर पर रेलवे फाटक के समीप दोनों तिलक रोड व मोतीगंज की दुकानों को थोडी देर के लिए बन्द करवाकर रेलवे क्रासिंग के आसपास की चहलकदमी को पूरी तरह शून्य कर दिया। हालांकि उक्त स्पेशल ट्रेन के भरथना रेलवे स्टेशन से गुजरने के उपरान्त थोडी देर बाद बाजार की सभी दुकानें खुली
उक्त सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी हेम सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कल यानि शुक्रवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव जाने के लिए नई दिल्ली से झींझक रेलवे स्टेशन तक का कार्यक्रम है। वह रेलमार्ग के रास्ते स्पेशल ट्रेन से झींझक जायेगें। जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा उक्त रिहर्सल किया गया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रासिंग समेत रेलमार्ग के आसपास की गतिविधियों पर पूर्णतया नजर बनाये हुए थे ।
भरथना तहसील रिपोर्टर अनुज यादव
मों० 9536226204